Home » Bihar Crime: बक्सर में ट्रिपल मर्डर, आपसी विवाद में फायरिंग, 3 की गई जान, 2 की हालत नाजुक

Bihar Crime: बक्सर में ट्रिपल मर्डर, आपसी विवाद में फायरिंग, 3 की गई जान, 2 की हालत नाजुक

इस तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी जारी है।

by Reeta Rai Sagar
Bihar-Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बक्सर: Buxar Firing and Murder Case: बिहार के बक्सर जिले में शनिवार सुबह आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। अहियापुर गांव (राजपुर थाना क्षेत्र) में हुए खौफनाक फायरिंग कांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यह पूरी वारदात गिट्टी और बालू कारोबार संबंधी विवाद को लेकर शुरू हुआ। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

गांव के लोगों से ही थी रंजिश
मिली जानकारी के अनुसार, अहियापुर गांव के निवासी विनोद यादव और सुनील यादव का गांव के ही कुछ लोगों से गिट्टी और बालू बेचने को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ा कि अगले ही दिन शनिवार की सुबह बदले की नीयत से हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोल दिया।

नहर किनारे घात लगाकर चलाई गईं गोलियां
शनिवार तड़के पीड़ित परिवार के सदस्य गांव के नहर के पास मौजूद थे। उसी समय अचानक हथियारों से लैस बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की। इस ताबड़तोड़ गोलीबारी में विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलो को वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हत्या के बाद गांव में तनाव, सड़क पर उतरे ग्रामीण
हत्या की इस बड़ी वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को स्थानीय संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण वे बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्यारों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी संभव है।

Related Articles