जमशेदपुर : Bihar Criminals Looted Gold : सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम बाजार के पास 24 मई को एमबी ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान से तीन अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। लोकतंत्र के महापर्व के बीच पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। अपराधी 4.60 लाख रुपये नकद और 94 लाख 60 हजार रुपये मूल्य का आभूषण लूट ले गए थे। अपराधियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया, उससे पुलिस को भी आशंका है कि यह काम बिहार के अपराधियों ने किया है। शायद यही वजह है कि जमशेदपुर पुलिस ने कई टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार भेजा है।
इसे लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उनसे यथाशीघ्र अपराधियों को पकड़ने एवं माल बरामदगी, लूट की घटना का उद्भेन करने की मांग की।
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चुनावी माहौल के बीच इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने एसएसपी से जल्द इस संदर्भ में घटना का उद्भेदन करने एवं बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग रखी।
एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है। कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाशों के लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, एक टीम का गठन करके आरोपियों की तलाश में बिहार रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिला पुलिस गंभीर है, जल्द ही लूटकांड का उद्भेन कर शामिल लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही जिला प्रशासन माल भी बरामदगी कर लेगा।
प्रतिनिधिमंडल में ज्वेलर्स एसोसिएशन से बिपिन आडेसरा, चैंबर के महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कमल सिंघानिया, चेतन आडेसरा, किरीट आडेसरा, रूपेश राणपारा, दिनेश वागड़िया, मनोज आडेसरा, कौशल जैन, कृत आडेसरा, प्रीतम जैन आदि शामिल थे।
Read Also- पुलिस जब्त किया 2096 किलोग्राम डोडा