पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा मकर संक्रांति के बाद हो सकती है। (Bihar Election Seat Share) रविवार को दिल्ली में कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई है। लेकिन, गठबंधन के नेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। बिहार में सीट बंटवारे को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है। केसी त्यागी ने जदयू की ओर से 17 सीटों पर दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि जदयू के साथ कांग्रेस की किसी बैठक की जरूरत नहीं है। जदयू 16 सीटिंग और एक सीट जहां वह दूसरे नंबर पर रही, उसे अपने खाते में ही रखेगी।
वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी 2019 में जीती सभी 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 24 सीटें महागठबंधन के घटक दलों के बीच बंटेगी। उन्होंने सोमवार को कहा कि तालमेल की बातचीत के दौरान जीती हुई सीटों की चर्चा नहीं होती है। यह मान्य सिद्धांत है कि दूसरे या तीसरे नंबर की सीटों के बारे में ही बातचीत होती है कि उनपर गठबंधन के किस घटक दल की उम्मीदवारी होगी।
16 सीटों पर समझौता नहीं करेंगे : केसी त्यागी
इससे पहले, जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सीटों के बंटवारे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले चुनाव में 16 सीटें जीती थी और इन सीटों पर वह समझौता नहीं करेंगे। जदयू नेता ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें केवल पार्टी की चिंता है। त्यागी ने कहा, “कांग्रेस संयोजक पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। वे अपनी पार्टी को लेकर चिंतित हैं और हम गठबंधन को लेकर चिंतित हैं।“ सीट शेयरिंग को लेकर जदयू आक्रामक मूड में है। पहले पटना में मंत्री संजय झा ने उसके बाद दिल्ली में केसी त्यागी ने बयान दिया।
बची हुई सीट आपस में बांट लें : विजेंद्र यादव
पटना में जदयू के सीनियर लीडर और मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि कुछ भी हो जदयू 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है, उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट लें। उन्होंने कहा कि जदयू के लिए 16 सीट छोड़ने के बाद भी 24 सीटें कांग्रेस, राजद और वामपंथी पार्टियों के लिए बचती हैं। उन्होंने कहा कि 24 सीट कम नहीं है।
विजेंद्र यादव ने कहा कि जदयू ने बिहार में राजद के साथ गठबंधन किया था। राजद के साथ कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां तो पहले से थी। इसलिए राजद उन पार्टियों से बात कर 24 सीटों की शेयरिंग का रास्ता तलाश ले। वहीं, अलग-अलग राज्यों में लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस के अपने दावे हैं।
Bihar Election Seat Share: सीटों पर कवायद जारी
मालूम हो कि बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव का रण होना है। जदयू इस बार एनडीए से अलग है। वहीं, विपक्षी दलों को नीतीश कुमार की पहल पर एकजुट किया गया है। भाजपा के खिलाफ वोटों का बिखराव रोकने के उद्देश्य से विपक्षी दलों ने एकसाथ चुनाव लड़ने की तैयारी की है। सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद जारी है। विपक्षी दलों के नेता लगातार मंथन कर रहे हैं।
READ ALSO: बमके ललन सिंह ने मीडिया संस्थानों को भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला