Home » Bihar Firing : गया में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

Bihar Firing : गया में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

by Rakesh Pandey
firing -in -gaya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया : बिहार के गया जिले में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना में एक कारोबारी, जो दिव्यांग था, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात वजीरगंज थाना क्षेत्र के महुएत गांव में उस समय घटी जब 42 वर्षीय सुमिन्द्र साव अपनी दुकान पर मौजूद था। बिजली गुल होने की स्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों ने उसे सीने में गोली मारी और मौके से फरार हो गए।

गया में गोली मारकर हत्या : परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सुमिन्द्र को लेकर वजीरगंज सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुमिन्द्र साव की हत्या के बाद गांव में शोक की लहर है। मृतक के भाई विजय साव ने बताया कि सुमिन्द्र एक पैर से दिव्यांग थे और 6 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका आचरण सीधा-सादा था और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिजनों को संदेह है कि गांव के ही आपराधिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

अंधेरे में दी गई घटना को अंजाम, अपराधी पिस्टल लहराते हुए हुए फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गुल होने के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि सुमिन्द्र साव खून से लथपथ हालत में गिरे हुए थे। अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

गया गोलीकांड पर पुलिस की प्रतिक्रिया : अपराधियों की तलाश जारी

वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया, ‘एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह तेल और कोल्ड ड्रिंक का व्यवसाय करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है’।

गया में अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर गया जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिव्यांग और निस्संदेह कारोबारी की हत्या ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Read Also- Shivraj Singh Chouhan Bihar Visit : शिवराज सिंह चौहान का तीसरा बिहार दौरा : भाजपा ने मिशन 2025 की रणनीति में दी अहम जिम्मेदारी

Related Articles