पटना: बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच राजधानी पटना की सड़कों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ दर्शाने वाले कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हाल के दिनों में हुए आठ हत्याकांडों का ज़िक्र करते हुए मृतकों की तस्वीरें और घटनाओं की तारीखें दर्ज की गई हैं।
प्रमुख चौराहों पर लगे पोस्टर, पीएम और सीएम की तस्वीर के साथ उभरा सवाल
ये पोस्टर जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा समेत कई प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं। खास बात यह है कि इन पोस्टरों के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीर लगाई गई है और उसके नीचे लिखा गया है – “बिहार में गुंडाराज, कारोबारियों पर कहर”।
आठ हत्याओं की सूची, तस्वीरों सहित विवरण
पोस्टर के चारों तरफ बिहार में हाल ही में हुई आठ जघन्य हत्याओं का विवरण मौजूद है, जिनमें सभी मृतकों की तस्वीरें और हत्या की तिथि स्पष्ट रूप से दी गई हैं। इनमें शामिल हैं:
• उद्योगपति गोपाल खेमका – हत्या की तिथि के साथ फोटो
• कारोबारी दीपक शाह
• मार्ट संचालक विक्रम झा
• शिक्षक संतोष राय
• बालू व्यवसायी रमाकांत यादव
• व्यवसायी पुट्टू खान
• वकील जितेंद्र मेहता – जिनकी 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या की गई
इन पोस्टरों को लेकर आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, पोस्टर किसने लगाए हैं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
विपक्ष के निशाने पर सरकार
इन घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है और राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, आम नागरिकों में भी असुरक्षा की भावना गहराने लगी है।
Also Read: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर मुहर, BLO का मानेदय 6 हजार, एक करोड़ नई नौकरी को मंजूरी

