Home » Bihar IAS News : 2024 बैच के 11 ट्रेनी IAS अफसरों को जिलों में मिली फील्ड पोस्टिंग, बने सहायक समाहर्ता– देखें पूरी लिस्ट

Bihar IAS News : 2024 बैच के 11 ट्रेनी IAS अफसरों को जिलों में मिली फील्ड पोस्टिंग, बने सहायक समाहर्ता– देखें पूरी लिस्ट

इन अधिकारियों को जिले में प्रशासनिक कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन, कानून-व्यवस्था की निगरानी और जनसेवा से जुड़ी प्रक्रियाओं का सीधा अनुभव कराया जाएगा।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार सरकार ने 2024 बैच के 11 ट्रेनी IAS अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों में सहायक समाहर्ता (Assistant Collector) के रूप में फील्ड पोस्टिंग दे दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। ये सभी अधिकारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) से पहले फेज की ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं और अब फील्ड ट्रेनिंग के लिए जिलों में भेजे गए हैं।

इन ट्रेनी अधिकारियों को फील्ड प्रशासनिक अनुभव दिलाने के लिए जिला प्रशासन में सहायक समाहर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।

कहां किस IAS को मिली पोस्टिंग?

आईएएस अधिकारी का नाम जिला पोस्टिंग
1) विरूपाक्ष विक्रम सिंह, मधुबनी
2) सुश्री प्रिया रानी, पूर्वी चंपारण मोतिहारी
3) विग्नेश टी. ए., पटना
4) सुश्री कृष्णा जोशी नालन्दा, बिहार शरीफ
5) श्री प्रेम कुमार, मुजफ्फरपुर
6) श्री सैयद आदिल मोहसिन, भोजपुर (आरा)
7) श्री अजय यादव, बेगूसराय
8) श्री सूरज कुमार, गया
9) श्री जतिन कुमार, भागलपुर
10) श्री के परीक्षित, दरभंगा
11) श्री महेश कुमार, पूर्णिया

प्रशिक्षण के दूसरे चरण में होगा व्यावहारिक अनुभव

इन अधिकारियों को जिले में प्रशासनिक कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन, कानून-व्यवस्था की निगरानी और जनसेवा से जुड़ी प्रक्रियाओं का सीधा अनुभव कराया जाएगा। फील्ड ट्रेनिंग के बाद ही ये अधिकारी अगले चरण की ट्रेनिंग और नियुक्ति के लिए योग्य माने जाएंगे।

बिहार प्रशासनिक सेवा में नई ऊर्जा की उम्मीद

नव नियुक्त सहायक समाहर्ताओं से प्रशासनिक महकमे को नई ऊर्जा और तकनीकी दक्षता की उम्मीद है। ये अधिकारी आने वाले समय में बिहार की नीतियों को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

Read Also- Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ने निभाया भाई का वादा, शहीद हेमराज की बेटी की शादी में लेकर पहुंचे मायरा

Related Articles