पटना में शुक्रवार को होने वाली विपक्षी एकता बैठक को ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. देश भर से नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी चरम पर है. पूरा पटना शहर बैनर व पोस्टरों से पट गया है.
इस बीच इस तरह की सियासी गुणा- गणित का जनता पर होने वाले असर पर बेबाक राय रखने वाले जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं? इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है. आज से पांच साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी इसी भूमिका में थे, जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं.
जिरो एमपी वाले बना रहे प्रधानंत्री :
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू उस समय बहुमत की सरकार चल रहे थे, जबकि नीतीश कुमार तो 42 विधायकों के साथ आज लंगड़ी सरकार चला रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू उस दौर में पूरे देश का दौरा करके विपक्ष को एकजुट कर रहे थे. इसका नतीजा ये हुआ कि आंध्र प्रदेश में उनके सांसद घटकर 3 हो गये, सिर्फ 23 विधायक जीते और वह प्रदेश की सत्ता से ही बाहर हो गये. नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए. नीतीश कुमार का खुद का ठिकाना नहीं है, आज राजद पार्टी के बिहार में जीरो एमपी हैं और वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रही है. जिस पार्टी का खुद का ठिकाना नहीं है वो देश की दूसरी पार्टियों को इकट्ठा कर रहा है. हाल ही में नीतीश कुमार के हुए पश्चिम बंगाल दौरे की पोल खोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार से ये पूछना चाहिए कि क्या ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ काम करने को तैयार हैं?
बिहार में पोस्टरबाजी की बहार :
पटना में आज विपक्षी एकता को लेकर मंच सज गया है. सियासी बयानबाजी भी चरम पर है. पटना में पोस्टबाजी खूब हो रही है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष की 18 पार्टियां मीटिंग के दौरान रणनीति बनाएंगी. लेकिन मीटिंग से पहले ही एक पोस्टर को लेकर चर्चा तेज है. पटना में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीएम नीतीश कुमार से सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. साथ ही अरविंद केजरीवाल को पीएम कैंडिडेट बताया गया है.
ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान
बिहार बीजेपी ने विपक्षी नेताओं को ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान कहा है. इसे लेकर पटना की सड़कों पर पोस्टर लगवाये गये हैं.बिहार बीजेपी ने पटना की सड़कों पर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर तंज कसते हुए पोस्टर लगाए हैं. इनकम टैक्स गोलंबर और भाजपा कार्यालय के बाहर यह पोस्टर बुधवार देर रात लगाया गया। पोस्टर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा गया है. इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार तंज किया गया है.