Home » Notorious Naxalite Pariksha Bhuiyan : 11 वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात नक्सली परीक्षा भुइयां गिरफ्तार, पुलिस और STF ने कसा शिकंजा

Notorious Naxalite Pariksha Bhuiyan : 11 वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात नक्सली परीक्षा भुइयां गिरफ्तार, पुलिस और STF ने कसा शिकंजा

by Rakesh Pandey
bihar-police-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया : बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली परीक्षाजी उर्फ परीक्षा भुइयां उर्फ परीक्षा मंडल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि यह नक्सली कई कांडों में वांछित और फरार है और छकरबंधा थाना क्षेत्र में आ गया है।

पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई

सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एएसपी शेरघाटी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में थानाध्यक्ष बांकेबाजार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और एसटीएफ के जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने छकरबंधा के बरहा गांव में छापेमारी की और वहां कुख्यात नक्सली परीक्षा भुइयां को गिरफ्तार कर लिया।

नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता की पुष्टि

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा भुइयां के खिलाफ दो फरवरी 2014 को नक्सली गतिविधि की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर केन बम और अन्य नक्सलियों से जुड़ी सामग्री बरामद की थी। इस संबंध में बांकेबाजार थाना में कांड संख्या 31/14 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी।

गिरफ्तारी के बाद, नक्सली परीक्षा भुइयां ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके अलावा, छह अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Read Also- Illegal Recovery On NH : NH पर अवैध वसूली के मामले में पुलिस की रडार पर मेयर और नगर आयुक्त, जब्त हो सकती है संपत्ति

Related Articles