पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निमंत्रण पर 23 जून को पटना में गैर बीजेपी 17 राजनीतिक दलों का महाजुटान होने वाला है, जहां पर 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर साझारणनीति बनाने पर चर्चा होगी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होगा कि किस तरीके से 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोका जाये और बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जाये. पिछले दो महीने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं और इसी के फलस्वरूप 23 जून को पटना में करीब 17 राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगेगा, जहां पर 2024 को लेकर साझा रणनीति बनाई जायेगी.
इस बैठक में कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के ही पूर्व सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल कांफ्रेन्स नेता फारुक अब्दुल्ला, पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती समेत लेफ्ट के कई नेता जैसे सीताराम येचुरी और डी राजा भी इस बैठक में शामिल होंगे.