Home » Bihar Politics : पीएम ने नीतीश को दी बधाई, तो जयराम रमेश बोले गिरगिट को दे रहे हैं टक्कर

Bihar Politics : पीएम ने नीतीश को दी बधाई, तो जयराम रमेश बोले गिरगिट को दे रहे हैं टक्कर

by The Photon News Desk
Bihar Politics
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना/ Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने और इस्तीफा देते ही बयानबाजी को दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को बधाई और शुभकमनाएं दी हैं। तो विपक्ष के नेताओं ने नीतीश के खिलाफ बयान देना शुरू कर है।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी।

Nitish Kumar

RJD ने कहा- नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर युवाओं की छीनी है मुस्कान

Bihar Politics: RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ में युवाओं के नौकरी और रोजगार देने के मामले को धक्का देने और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी मिलने के बाद बिहार के युवाओं के चेहरों पर जो मुस्कुराहट थी, नीतीश कुमार ने उसे छीनने की कोशिश की है।

Bihar Politics : रोहिणी ने नीतीश को गिरगिट और सांप बताया

लालू यादव के सात साल पुराने ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि उसके साथ रहना बेकार है, जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है। वहीं, लालू ने उस समय पोस्ट किया था उसमें लिखा है कि नीतीश सांप हैं, जैसे सांप केंचुला छोड़ता है, वैसे ही नीतीश कुमार भी केंचुला छोड़ता है और हर दो साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?

Bihar Politics: रोहिणी ने लिखा- कूड़ा गया फिर से कूड़दानी में

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य एक के बाद एक पोस्टएक्स पर कर रही है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कूड़ा गया फिर से कूड़दानी में- मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।

READ ALSO : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर, इस्तीफे के बाद एनडीए का साथ ले फिर सीएम बनेंगे नीतीश

Related Articles