Home » Bihar Weather Today : बिहार मौसम अलर्ट : कटिहार, पूर्णिया, सहरसा समेत कई जिलों में वज्रपात और 80 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी की चेतावनी

Bihar Weather Today : बिहार मौसम अलर्ट : कटिहार, पूर्णिया, सहरसा समेत कई जिलों में वज्रपात और 80 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी की चेतावनी

by Rakesh Pandey
bihar-weather-update news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में पुरवा हवाओं के प्रभाव और बंगाल क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण सोमवार को आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार राज्य के 30 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

बिहार के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : Bihar Orange Alert Districts

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, वज्रपात और मेघ गर्जन की आशंका है।

30 जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान : Bihar Weather Forecast Today

राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। पटना समेत 30 जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है। पुरवा हवाओं के प्रभाव से उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 7 मई तक बनी रह सकती है।

इन जिलों में हुई बारिश : Rainfall Recorded in Bihar Districts

बीते 24 घंटे में बिहार के पश्चिम चंपारण, कटिहार, गया, समस्तीपुर, मधेपुरा, औरंगाबाद, किशनगंज, सुपौल और पूर्णिया के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई।

रामनगर, पश्चिम चंपारण : 65.0 मिमी

चनपटिया, पश्चिम चंपारण : 34.2 मिमी

बरारी, कटिहार : 31.2 मिमी

बगहा, पश्चिम चंपारण : 27.0 मिमी

इमामगंज, गया : 15.4 मिमी

मोहनपुर, समस्तीपुर : 12.0 मिमी

कुरसेला, कटिहार : 12.2 मिमी

डुमरिया, गया : 8.2 मिमी

पटोरी, समस्तीपुर : 6.8 मिमी

मानपुर, गया : 6.2 मिमी

औरंगाबाद : 6.0 मिमी

रफीगंज, औरंगाबाद : 3.6 मिमी

शेखपुरा : 3.0 मिमी

दाउदनगर, औरंगाबाद : 2.4 मिमी

डोभी, गया : 2.4 मिमी

भवानीपुर, पूर्णिया : 2.0 मिमी

बिहार में तापमान का हाल : Bihar Maximum Temperature Report

पटना : 35.1°C

डेहरी (सबसे गर्म) : 37.2°C

बिहार में पुरवा हवाओं का प्रभाव जारी : Effect of Purwa Winds in Bihar

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर और दक्षिण भागों में पुरवा हवाओं का असर जारी रहेगा, जिससे वातावरण में नमी बनी रहेगी और गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना बनी रहेगी। मौसम में बदलाव की स्थिति 7 मई के बाद देखी जा सकती है।

Read Also- Bihar Weather Today : बिहार में बारिश और आंधी-तूफान का कहर जारी, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

Related Articles