बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नगीना रोड स्थित वीकेआईटी कॉलेज के पास हुआ, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने की कोशिश में तेज ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
हादसे का शिकार हुए युवक शिवांग (24), देवांश (22), आदित्य (23), आर्यन (21), शिवम (25) और विशु (24) एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ये सभी कोतवाली देहात क्षेत्र में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात करीब 1:30 बजे बिजनौर लौट रहे थे।
रास्ते में अचानक नीलगाय के आ जाने से चालक ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पलट गई।
देवांश और शिवांग की मौत, चार का इलाज जारी
हादसे में घायल सभी युवकों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण देवांश और शिवांग को मेरठ के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। अन्य चार घायलों का इलाज बिजनौर के अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों में मचा कोहराम
शिवांग आवास विकास कॉलोनी का निवासी था, जबकि देवांश सलमाबाद से था। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।