Home » Jamshedpur Police News : बिरसानगर में पिस्टल की नोंक पर 10.25 लाख की लूट की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार और नकदी-हथियार बरामद

Jamshedpur Police News : बिरसानगर में पिस्टल की नोंक पर 10.25 लाख की लूट की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार और नकदी-हथियार बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur weapons news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में दस लाख पच्चीस हजार रुपये और दो मोबाइल की लूट की घटना का पुलिस ने‌ मंगलवार को खुलासा कर दिया है। घटना के सिलसिले में दो आरोपियों अजीत बेहरा और बाबू सरदार उर्फ नेपू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों परसुडीह इलाके के होने हैं। इनके पास से लूटी गई राशि का हिस्सा, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

घटना के वादी पंकज कुमार सिंह ने दस नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उनकी कंपनी विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, जो बिरसानगर जोन नंबर 11 में स्थित है, से हथियार के बल पर दस लाख पच्चीस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए गए। शिकायत दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई जिसने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विस्तृत विश्लेषण किया। तकनीकी जांच के साथ फुटेज की सहायता से अपराधियों की पहचान की गई।

जांच के दौरान मुख्य आरोपी अजीत बेहरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन महीनों से कंपनी में वेल्डर के रूप में काम कर रहा था और उसे पता था कि हर महीने की दस तारीख को मजदूरों को वेतन दिया जाता है। इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने साथियों अजय सिंह उर्फ मोटा, सूरज कांरवा और बाबु सरदार उर्फ नेपु के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और दस नवंबर को कंपनी के पैसे व मोबाइल फोन लूट लिए। लूट की गई राशि को चारों ने आपस में एक लाख पंद्रह हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बांट लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल एक लाख तेईस हजार रुपये बरामद किए, जिसमें अजीत बेहरा से पैंतालीस हजार और बाबु सरदार से अठहत्तर हजार रुपये शामिल हैं। इसके अलावा अजीत बेहरा के घर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली मिली। घटना में प्रयुक्त होण्डा स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर झ05डीक्यू-4917 है, बरामद की गई। आरोपियों द्वारा पहना गया हेलमेट और लूट के पैसे से खरीदा गया सैमसंग मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पकड़े जाने के भय से लूटे गए मोबाइल फोन के सिम निकालकर सुनसान जगह पर फेंक दिए थे। पुलिस ने बताया कि अजय सिंह उर्फ मोटा और सूरज कांरवा अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Read Also- Jamshedpur Crime : गोविंदपुर में पुलिस ने अपराध की साजिश रचते तीन बदमाशों को दबोचा, हथियार और सोना-चांदी बरामद

Related Articles