Home » BJP के उज्जवल दास ने सिमरिया से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, JMM के मनोज चंद्रा को हराया

BJP के उज्जवल दास ने सिमरिया से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, JMM के मनोज चंद्रा को हराया

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

झारखंड विधानसभा चुनाव में सिमरिया सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उज्जवल दास ने अपनी जीत दर्ज कराई। चुनावी नतीजों के अनुसार, उज्जवल दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी मनोज चंद्रा को 4,001 मतों के अंतर से हराया।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उज्जवल दास ने कुल 1,11,906 वोट हासिल किए, जबकि मनोज चंद्रा को 1,07,905 वोट मिले। यह सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए एक कांटे की टक्कर थी, जहां दोनों दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

BJP की इस जीत को पार्टी के संगठन और चुनावी रणनीति की बड़ी सफलता माना जा रहा है। वहीं, सिमरिया के मतदाताओं ने उज्जवल दास को समर्थन देकर क्षेत्र में BJP की पकड़ को मजबूत किया।

Related Articles