जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक बार फिर वक्फ कानून को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के बीच जमकर बवाल हुआ, जो अंततः हाथापाई तक पहुंच गया। यह विवाद उस वक्त बढ़ा जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायकों ने वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की और बीजेपी के विधायकों ने इसका विरोध किया।
विवाद का कारण:
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की, जिसके जवाब में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वे इसे अनुमति नहीं देंगे। इस पर सदन में तीखी नोकझोंक हुई, जिससे कामकाजी माहौल खराब हो गया। कार्य स्थगन पर चर्चा के लिए प्रस्ताव के ठुकराए जाने के बाद हंगामा इतना बढ़ा कि विधानसभा को तीन घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।
विधानसभा के बाहर भी हुआ झगड़ा:
विधानसभा के बाहर प्रवेश द्वार पर भी बीजेपी और AAP विधायकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया। बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि AAP विधायकों ने विधानसभा के अंदर हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। बीजेपी के विक्रम रंधावा ने कहा, “दो कौड़ी का विधायक हिंदुओं को गाली देगा, इसको आज बताएंगे।”
AAP विधायकों का पलटवार:
इस पर AAP विधायक मेहराज मलिक ने पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी के लोग तमाशा कर रहे थे। उन्होंने हम पर हमला किया।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
वक्फ कानून की राजनीतिक लड़ाई:
वक्फ कानून को लेकर राजनीतिक विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यह बिल पहले ही संसद से पारित होकर कानून बन चुका है और देशभर में लागू हो चुका है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में इस पर तकरार लगातार जारी है। पहले पीडीपी के नेता इस पर विधानसभा में बहस करने की मांग कर रहे थे, जिसे स्पीकर ने ठुकरा दिया था और अब यह मुद्दा मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया है। यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वक्फ कानून पर राजनीतिक लड़ाई अभी थमने का नाम नहीं ले रही है, आने वाले दिनों में इस पर और भी विवाद हो सकते हैं।
Read Also- Mahatma Gandhi Bridge : महात्मा गांधी सेतु पर फिर लगा महाजाम, लोग बेहाल, पैदल पुल पार करने को हो रहे मजबूर