Home » बीजेपी सांसद को लगी चोट, कहा- राहुल गांधी ने की धक्का-मुक्की

बीजेपी सांसद को लगी चोट, कहा- राहुल गांधी ने की धक्का-मुक्की

राहुल गांधी ने कहा कि हां किया है, ठीक है….मैं सदन के भीतर जाना चाह रहा था। सदन में जाना मेरा अधिकार है और मुझे रोकने की कोशिश की गई।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप सारंगी सदन में चोटिल हो गए हैं। उनका कहना है कि ये चोट उन्हें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वजह से लगी है। सारंगी ने कहा कि मैं खड़ा था, राहुल गांधी ने दूसरे सांसद को धक्का दिया और फिर मुझे लग गई।

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया औऱ वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे उन्हें चोट लग गई। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि हां किया है, ठीक है….मैं सदन के भीतर जाना चाह रहा था। सदन में जाना मेरा अधिकार है और मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें सदन के भीतर जाने से रोका गया। बीजेपी के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे।

बता दें कि आज सुबह से ही सदन में माहौल गरमाया हुआ है। आज कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया ब्लॉक प्रदर्शन कर रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर विरोध जताते हुए इंडिया ब्लॉक शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

सदन में चल रहा मार्च आंबेडकर की प्रतिमा से शुरू होकर मकर द्वार तक जा रहा है। प्रोटेस्ट में शामिल सभी नेताओं ने नीले रंग के कपड़े पहने हुए थे। कांग्रेस का कहना है कि शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है। उनका अपराध अक्षम्य है। पूरा तंत्र उन्हें बचाने में लगा हुआ है। गृह मंत्री ने जो कहा है, हम भी वहीं कर रहे हैं, शब्दों को तोड़ा-मरोड़ा नहीं गया है। वो माफी मांगने की बजाए धमका रहे हैं, हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने कहा कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि आंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।

Related Articles