मैथन (धनबाद) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर के समीप एनएचटू पर ट्रक की चपेट में आने से भाजयुमो के एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष शशिकांत दूबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके साथी विपिन पासवान को हल्की चोट लगी। दोनों सुबह में बाइक से धनबाद के सांसद पीएन सिंह की जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके धनबाद स्थित आवास पर गए थे। सांसद को गुलदस्ता व बधाई देकर अपने आवास एग्यारकुंड के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत लौट रहे थे।
जंगलपुर के पास एक कुत्ता को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर बाइक लेकर एचएचटू पर गिर गए, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने शशिकांत दूबे को कुचल दिया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि सड़क पर दूसरे साइड गिरने के कारण बाइक के पीछे बैठे साथी विपिन पासवान को हल्की चोट लगी। बाद में ट्रक को निरसा थाने की पुलिस ने पकड़ लिया।
इधर शशिकांत की मौत की खबर सुनकर सांसद पीएन सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद के विधायक राज सिन्हा समेत काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पाकर गोविंदपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। इधर शशिकांत की मौत से उनके आवास व आसपास के इलाके में मातम छा गया।
वह काफी मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति थे। पिछले पंचायत चुनाव में शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत से चुनाव भी लड़े थे और दूसरा स्थान पर रहे थे। भाजपा से काफी लंबे समय से जुड़े थे। बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। वह मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे। इधर उनकी मौत की खबर सुनकर उनकी मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, अपर्णा सेनगुप्ता समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।