भोपाल/Blast in Harda Firework Factory: मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार की सुबह अफरातफरी मच गई। जिधर देखो उधर ही लोगों के चेहरे पर भय व चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं। यह स्थिति हरदा स्थित एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार की सुबह विस्फोट के बाद की रही।
विस्फोट के बाद घटनास्थल के आसपास भगदड़ की स्थिति बनी रही। पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना में अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 90 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों 17 की स्थिति गंभीर है।
घायलों को भेजा गया भोपाल, इंदौर, मोदी ने जताया दुख
Blast in Harda: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम भेजने की व्यवस्था की गई है। इस घटना के बाद फैक्टरी व उसके आस पास अफरातफरी का माहौल है। इस घटना में पीएम मोदी ने दुख जताया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए।
Blast in Harda Firework Factory : मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख सहायता राशि की घोषणा
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। उधर, आग पर काबू पाने के लिए आसपास के सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस हरदा पहुंच गई हैं। भोपाल से गए अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
हरदा हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने छिंदवाड़ा के प्रवास कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च भी सरकार बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है।
Firework Factory : अभी भी हो रहे ब्लास्ट
कहा जा रहा है कि पहले Firework Factory में आग लगी जो वहां रखे पटाखों तक पहुंच गयी इसके बाद ब्लास्ट शुरू हो गया। ब्लास्ट होने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस वजह से भी राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हुआ है। घायलों और मृतकों में बच्चों और महिलाओं के होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्टरी राजू अग्रवाल की है। ब्लास्ट इतने भीषण थे कि आसपास के मकान गिर गए। यही वजह भी रही कि मरने वाले व घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। स्थानीय प्रशासन की ओर से सबको मदद पहुंचाई जा रही है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।
Firework Factory : खाली कराए गए 100 से ज्यादा घर
पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट के बाद आसपास के 70 से अधिक घर आग की चपेट में आ गए। फैक्टरी के पास से गुजरने वाले सड़क पर शव पड़े नजर आ रहे थे। प्रशासन की ओर से सतर्कता बरतते हुए 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया गया है। पास की सड़क पर चल रहे कई वाहन भी धमाके की चपेट से आ गए। फैक्टरी से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा है।
सीएम ने गृह सचिव को दिए जांच के आदेश
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर काफी दुख जताया है। सरकार पूरी मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्यों में लगी है। आग लगने और विस्फोट की घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। गृह सचिव खुद जांच कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे। घटना में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
READ ALSO : केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली की बसों में किन्नर करेंगे मुफ्त यात्रा