बोकारो। जिले के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में मुख्य आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को सीआईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीआईडी को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, जिससे मामले में आगे की सुनवाई संभव हो सके।
बोकारो स्टील प्लांट ने वन विभाग को लौटाई थी भूमि
यह वही विवादित भूमि है जो तेतुलिया मौजा में स्थित है और जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने वन विभाग को वापस लौटाया था। लेकिन इसके बावजूद, इस भूमि की अवैध खरीद-बिक्री का खेल खेला गया।
डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर CID कर रही जांच
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर इस जमीन घोटाले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को सौंपी गई थी। इसके बाद सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
वर्तमान में सीआईडी की टीम इस मामले से जुड़े दस्तावेज, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया और संलिप्त लोगों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।
Also Read: Bokaro News : बोकारो में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्ती, स्कूल वैन से लेकर बाइकों तक 20 वाहन सीज