Bokaro (Jharkhand): झारखंड के बोकारो जिला स्थित बेरमो में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीपुनू गांव में एक 76 वर्षीय महिला लीला देवी पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसका एक पैर टूट गया। घायल महिला को इलाज के लिए रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह पिछले दो दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार को इसी इलाके में 17 वर्षीय सोनू कुमार को भी हाथियों ने घायल कर दिया था। हाथियों के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं और जानमाल के नुकसान का डर सता रहा है।
चार बच्चों के जन्म से और खतरनाक हुआ हाथियों का झुंड
वन अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हाथियों का झुंड, जिसमें करीब 27 हाथी शामिल हैं, बड़कीपुनू के जंगल में डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया कि इस झुंड में हाल ही में जन्मे चार बच्चे भी हैं, जिस कारण हाथियों को भगाना मुश्किल हो रहा है। हाथियों के बच्चे होने पर वे और भी आक्रामक और संवेदनशील हो जाते हैं। गुप्ता ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे फिलहाल जंगल में न जाएं और हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करें। वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित अन्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है।