Bokaro (Jharkhand) : बोकारो जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में एनएच किनारे स्थित हंगरी होटल के बेसमेंट में चल रही एक अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। छापेमारी के दौरान यहां से भारी मात्रा में नकली शराब और उसे बनाने का सामान जब्त किया गया। इस मामले का मुख्य आरोपी विनोद साव फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह और निरीक्षक विजय कुमार पाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जब टीम ने होटल के बेसमेंट में छापा मारा, तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था।
Bokaro Fake Liquor Factory : नकली स्टिकर, ढक्कन और केमिकल भी जब्त
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 158 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की, जिसमें कुल 4104 बोतलें थीं, जिनका कुल आयतन 2212.64 लीटर है। इसके अलावा, 800 लीटर रंगीन शराब भी मिली, जिसे बोतलों में भरा जाना था। जब्त सामग्री में विभिन्न ब्रांडों के नकली स्टिकर, ढक्कन, खाली बोतलें और केमिकल (कैरेमल) भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया जाता था।
Bokaro Fake Liquor Factory : स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह अवैध फैक्ट्री कुंडौरी निवासी विनोद साव द्वारा संचालित की जा रही थी। इस फैक्ट्री में नामी-गिरामी ब्रांड की नकली शराब तैयार करके उसे बाजार में खपाया जा रहा था। यह नकली शराब न केवल सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान पहुंचा रही थी, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी एक गंभीर खतरा थी। उत्पाद विभाग ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।