धनबाद भाजपा के स्टार प्रचारक व पूर्व सांसद बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को धनबाद पहुंचे। मिथुन ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है घुसपैठ हो रही है। बंगाल में आम पब्लिक वोट देना चाहते हैं, लेकिन नहीं देते हैं। क्योंकि बंगाल में हिंदुओं को डराया जाता है। जिससे 35% हिंदू वोट नहीं देते हैं सिर्फ इसलिए की वह डरे हुए हैं। वह वोट देने जाएंगे तो उनके साथ गलत होगा। उन्होंने घुसपैठ पर कहा कि बंगाल में अगर कोई लीगल रूप से आता है तो वह बिल्कुल आए लेकिन घुसपैठ गलत है। मैं इसका विरोध करता हूं और करूंगा।
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को धनबाद के धनसार स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि झारखंड राज्य में परिवर्तन की मांग है। बीजेपी की सभा में जनसैलाब आ रहा है, जो यह बताता है कि लोग परिवर्तन चाह रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, झारखंड राज्य में बीजेपी के सरकार बनती है तो निश्चित रूप से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
मुझे नहीं आती राजनीति : मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन ने कहा की उन्हें राजनीति नहीं आती, मनुष्य नीति करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से उन्हें यहां भेजा गया है। विश्वास है कि यहां की जनता विकास करने वाली भाजपा सरकार का साथ देगी। प्रेस वार्ता में बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए जनता से समर्थन की अपील की। बता दें कि भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती निरसा विधानसभा के केलियासोल में भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
मैं क्यों मांगू माफी : मिथुन
दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी देने और माफी मांगने मामले में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं क्यों माफी मांगू और किससे माफी मांगू। मैंने कुछ गलत कहा ही नहीं तो माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। मेरे दिए गए बयान वाले वीडियो को गलत तरीके से काटकर उसे पेश किया जा रहा है। मिथुन ने कहा कि एक नेता ने हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने की बात कही थी। वह दो समुदायों के बीच राइट्स करने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसके खिलाफ बयान दिया, ना कि किसी समुदाय के खिलाफ। मैंने कभी भी किसी समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा है। मैंने कहा था कि तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।
उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से एक बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप से हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने वाला बयान दिया था, जिस पर खासा विवाद हुआ था। इसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुए उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। साथ ही यह भी कहा था कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया कि उनको पछताना पड़े।