Home » Border-Gavaskar Trophy Perth Test : भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त, बुमराह ने लिये पांच विकेट

Border-Gavaskar Trophy Perth Test : भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त, बुमराह ने लिये पांच विकेट

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पर्थ : आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया, जिससे भारत को 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।

बुमराह की शानदार गेंदबाजी

भारत के गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था, और जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलियाई टीम को 104 रन पर समेट दिया। बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 30 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेकर भारत की स्थिति मजबूत की।

आस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 67/7 से खेलना शुरू किया और कुल मिलाकर 37 रन जोड़े। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाये थे, और अब आस्ट्रेलिया को जवाब देने में मुश्किल हो रही थी।

भारत की बढ़त और टेस्ट मैच का रोमांच

इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद भारत को अब 46 रन की बढ़त मिल गई है। भारत की टीम आस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में पछाड़ने की पूरी कोशिश करेगी, और टेस्ट मैच के अगले दिन का रोमांच देखने योग्य होगा।

Related Articles