सेंट्रल डेस्क : भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सेनाओं में अग्निवीरों को चार साल के लिए नौकरी मिलती है। इसको लेकर आए दिन विपक्षी पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते रहते हैं और मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं। वहीं हाल ही में मोदी सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक अच्छी खबर दी है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने अग्निपथ योजना के अंदर काम करने वाले अग्निवीरों के लिए रिजर्वेशन की घोषणा की है। भारत और रूस के ज्वाइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस अपनी कंपनी में कम से कम 15 परसेंट टेक्निकल पदों पर अग्निवीरों के लिए रिजर्व रखेगी।
हालांकि, सरकार की तरफ से अग्निवीरों के लिए कई आर्गेनाइजेशन में रिजर्वेशन देने की बात की गई है, लेकिन किसी प्राइवेट कंपनी ने इस तरह का फैसला पहली बार किया है। रक्षा कंपनी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्रह्मोस एयरोस्पेस में कम से कम 15% टेक्निकल पद पर अग्निवीरों को नौकरी दी जाएगी।
इसके साथ ही आउटसोर्स किए गए कामों सहित एडमिनिस्ट्रेटिव और सुरक्षा भूमिकाओं में 50% जगह अग्निवीरों के लिए रखे जाएंगे। ब्रह्मोस प्रबंधन ने अग्निवीरों को बढ़ते हुए रोजगार अवसरों के साथ संगठित करने की योजना भी बनाई है। वहीं ब्रह्मोस में नियमित रोजगार के अलावा, अग्निवीरों को आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट्स में भी एकीकृत किया जाएगा, जिससे उन्हें नागरिक कॅरियर में फिर से एकीकृत करने के लिए और भी ज्यादा मौका मिलेगा।
यहां बता दें कि पहले अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। इसके साथ ही उनके लिए फिजिकल ट्रेनिंग और उम्र सीमा में भी छूट दी गई है। वहीं अब यूपी पीएससी की भर्तियों में भी छूट दी जाएगी।
Read Also- IPL 2025: गौतम गंभीर की जगह अब ड्वेन ब्रावो होंगे KKR के मेंटर