नई दिल्ली : Britain Knife Attack : ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में सोमवार को एक बड़ी घटना घटी है। इससे पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी भयभीत हैं। इस घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस एक 17 साल के संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस घटना में अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Britain Knife Attack : क्या है मामला
ब्रिटेन के एक डांस वर्कशॉप में सोमवार को काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे। तभी वहां चाकूबाजी शुरू हो गई, जिससे अफरातफरी मच गई। चाकूबाजी में घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें दो की मौत हो गई है। वहीं, कई घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Britain Knife Attack : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इस घटना को बताया भयावह
इस घटना की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने निंदा की है और कहा कि यह भयावह है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि साउथपोर्ट शहर से भयावह और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सभी प्रभावित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मर्सीसाइड पुलिस के सशस्त्र कर्मियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और चाकू भी जब्त की गई है।
Britain Knife Attack : आठ लोगों के घायल होने की सूचना
उत्तर-पश्चिमी एंबुलेंस सेवा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस चाकूबाजी में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, मर्सीसाइड पुलिस ने बताया कि 11.50 BST पर अधिकारियों को हार्ट स्ट्रीट पर स्थित एक संपत्ति पर बड़ी घटना की जानकारी मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस मामले में 17 साल के एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।