Home » brutal murder : हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े कर कुकर में उबाले

brutal murder : हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े कर कुकर में उबाले

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद: तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सेवानिवृत्त सैनिक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी के शव को टुकड़ों में काटकर प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उसे एक झील में फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला?


यह घटना रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला गुरु मूर्ति (45), सेना से रिटायर होने के बाद हैदराबाद स्थित डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहता था।

18 जनवरी को पत्नी के मायके वालों को दी थी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। 18 जनवरी को गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी के लापता होने की सूचना अपने ससुराल वालों को दी थी। इसके बाद माधवी के मायके वाले आए थे। मायके वालों ने थाने में माधवी की गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने जांच शुरू की। गुरु मूर्ति से पूछताछ हुई तो वह पूरी घटना से अनजान बना रहा। बाद में पुलिस को गुरु मूर्ति पर ही शक हुआ।

कड़ाई से पूछताछ में उगल दिया सच


इसके बाद पुलिस ने गुरु मूर्ति से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने सच उगल दिया। गुरु मूर्ति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गुरु मूर्ति ने हत्या की जो कहानी बताई उससे सबके दिल दहल गए। पुलिस के अनुसार किसी ने सोचा नहीं था कि जिसके साथ गुरु मूर्ति कई साल से रह रहा है, उसकी इस तरह निर्मम हत्या कर देगा। हत्या करने के बाद भी गुरु मूर्ति का दिल नहीं पसीजा। उसने शव के टुकड़े किए। इन टुकड़ों को कूकर में उबाला और झील में जाकर फेंक आया।


पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस उस कारण का पता लगाने में जुटी हुई है जिसकी वजह से गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी को मौत के घाट उतार दिया।
कीवर्ड और फोकस वर्ड:

Related Articles