Home » ‘Operation Sindoor’ BSF Sub Inspector Martyr Imtiyaz Funeral : शहीद बीएसएफ उपनिरीक्षक इम्तियाज को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

‘Operation Sindoor’ BSF Sub Inspector Martyr Imtiyaz Funeral : शहीद बीएसएफ उपनिरीक्षक इम्तियाज को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

by Anand Mishra
army
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Patna (Bihar) : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करते हुए पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना हवाई अड्डे लाया गया। उनकी शहादत पर पूरे राज्य में शोक और गर्व का माहौल है।

श्रद्धांजलि के साथ दी गई अंतिम सलामी

बीएसएफ और राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सारण जिले के नारायणपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम विदाई में शामिल हुए कई नेता और अधिकारी

शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना एयरपोर्ट पर कई प्रमुख नेता और अधिकारी पहुंचे। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

मुझे अपने पिता की शहादत पर गर्व है : इमरान रजा

शहीद के पुत्र इमरान रजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे। आखिरी बार 10 मई को सुबह 5:30 बजे उनसे बात हुई थी। उनके पैर में चोट थी लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। मुझे अपने पिता पर गर्व है। पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना चाहिए ताकि किसी और बेटे को अपने पिता को खोना न पड़े।”

नेताओं की भावुक प्रतिक्रिया

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, “जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इम्तियाज शहीद हुए। उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा।” वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “मोहम्मद इम्तियाज का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दिया है।

Read Also- Jamshedpur Dam Drowning : नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

Related Articles