Home » Delhi News : मिठाई पुल पर इमारत ढहने से हादसा, एक की मौत, डीएमआरसी ने शुरू की जांच  

Delhi News : मिठाई पुल पर इमारत ढहने से हादसा, एक की मौत, डीएमआरसी ने शुरू की जांच  

दिल्ली मेट्रो की टनलिंग के प्रभाव क्षेत्र में हुआ हादसा,पहले ही खाली कराई गई थीं इमारतें - मृतक था दुकान का कर्मचारी, जो रात में दुकान में ही सो गया था 

by Rakesh Pandey
DMRC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में मिठाई पुल, टोकरी वालान, बाड़ा हिंदू राव के पास गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग 1:55 बजे एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत ढह गई। इस हादसे में 46 वर्षीय मनोज शर्मा उर्फ पप्पू की मलबे में दबने से मौत हो गई। मनोज पिछले 30 वर्षों से गुलशन महाजन की दुकान नंबर 7ए में कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे, जहां बैग और तिरपाल का कारोबार होता था। घटना के समय वह दुकान में रात गुजारने के लिए रुके थे और सो रहे थे। यह इमारत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए चल रहे टनलिंग कार्य के प्रभाव क्षेत्र में थी।

दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं

हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा ने तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं। सुबह 6:50 बजे स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि भूतल पर तीन दुकानें और पहली मंजिल पर गोदाम वाली यह जी प्लस2 इमारत पूरी तरह ढह गई थी। एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), और फोरेंसिक क्राइम टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से मनोज शर्मा को गंभीर हालत में निकाला गया और बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। हादसे में एक ट्रक भी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।

डीएमआरसी ने क्या कहा

डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि प्रभावित इमारतों को टनलिंग कार्य शुरू होने से पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। 12 जून को निवासियों और दुकानदारों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। डीएमआरसी ने बताया कि इमारतें अत्यंत जर्जर हालत में थीं, और टनलिंग के जोखिम को कम करने के लिए सबसॉइल ग्राउटिंग और बाहरी सपोर्ट सिस्टम भी लागू किए गए थे। इसके बावजूद यह हादसा हुआ। डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। यह टनलिंग कार्य मेसर्स एएफसीओएनएस द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। क्षेत्र को बैरिकेड्स से पूरी तरह सुरक्षित कर दिया गया है, और मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है। डीएमआरसी ने कहा कि वह इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Read Also- Delhi Crime : अवैध कीटनाशक निर्माता गिरफ्तार; पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 3.2 टन अवैध कीटनाशक जब्त

Related Articles