नई दिल्ली : रोहिणी में बुधवार को एक कमर्शियल इमारत के ढहने से कम से कम दो लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, सेक्टर 7 में हुए इस हादसे के बाद तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर 4:04 बजे इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड की टीमे मौके पर काम कर रही हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को भी सूचित किया गया है।
बचाव कार्य में दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी शामिल हैं, जो मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं। कुछ स्थानीय समाचार स्रोतों के अनुसार, मलबे में 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Delhi News : रोहिणी में इमारत गिरी, दो लोगों के फंसे होने की आशंका
पुलिस, फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी
193

