Home » उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, त्योहारी सीजन बना कारण

उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, त्योहारी सीजन बना कारण

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः आने वाले दिनों में विभिन्न त्योहारों को ध्यान में रखकर कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है।

खबर है कि चुनाव आयोग ने यह फैसला कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, RLD और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर लिया है। चुनाव आय़ोग का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान कराना है। चुनाव की तारीखों के दौरान त्योहारों के आने से मतदान के प्रतिशत में गिरावट आ सकती थी, इसी को देखते हुए चुनाव आय़ोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किए है।  

कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए  चुनाव आयोग ने तीन राज्यों- केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर कर दिया गया है।

इससे पहले अक्टूबर में, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। बता दें कि वायनाड में उपचुनाव मूल तिथि यानि 13 नवंबर को ही होगा।

Related Articles