खेल डेस्क, नई दिल्ली : लक्ष्य लेन ने Canada Open Badminton 2023 का खिताब आपने नाम कर लिया है। उन्होंने मेंस सिंगल्स टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। लक्ष्य ने फाइनल में चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से हराया। इस साल लक्ष्य का ये पहला खिताब है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह दूसरे सेट में पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार प्वॉइंट्स हासिल करके खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
लक्ष्य के ताबड़तोड़ खेल के आगे नहीं टीक पाया चीनी खिलाड़ी
पहले सेट में लक्ष्य सेन और ली शी फेंग ने कुछ शानदार स्मैश लगाये और दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटेदार मुकाबले देखने को मिला। इसके बाद लक्ष्य के ताबड़तोड़ खेल के आगे चीनी खिलाड़ी टिक ही नहीं पाया। उन्हें पहले सेट में 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे सेट में शी फेंग ने धमाकेदार शुरुआत की।
एक समय आया जब लक्ष्य सेन 16-20 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार 6 प्वॉइंट्स जीते। दूसरा सेट 22-20 से अपने नाम कर लिया। इस प्रकार उन्होंने सेट जीतने के साथ ही कनाडा ओपन बैडमिंटन 2023 का खिताब भी जीत लिया।
12वीं रैंकिंग पर पहुंचने के लिए तैयार लक्ष्य
लक्ष्य के पीछले रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इस साल इंडोनेशियाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, पिछले महीने जून में थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कुनलावुत विटिडसार्न से हार गये थे। इसके अलावा वह पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन में विक्टर एक्सेलसन से हार गये थे। इसके बाद भी उन्होंने प्रैक्टिस पर विशेष फोकस किया और अब कनाडा ओपन जीतने के साथ वह करियर में 12वीं रैंकिंग पर पहुंचने के लिए तैयार हैं। उनके इस प्रदर्शन पर खेल प्रशंसकों ने खुशी जताने के साथ ही उन्हें बधाई दी है।
लक्ष्य का शानदार रिकॉर्ड
इस सीजन की शुरुआत में लक्ष्य फॉर्म में नहीं दिख रहे थे, जिससे वह रैंकिंग में 19वें नंबर पर खिसक गये थे। अब वह कनाडा ओपन के चैंपियन बनकर उभरे हैं। अब उनके पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने की राह भी आसान हो गयी है। ली शी फेंग के खिलाफ लक्ष्य की यह पांचवीं जीत थी। दोनों के बीच कुल सात मुकाबले खेले गये। ली शी फेंग को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली।
इस तरह लक्ष्य का हाल का प्रदर्शन शानदार रहा। वो आगे भी इस लय को बरकरार रखने के लिए तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। लक्ष्य का यह इस सीजन दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। इससे पहले जनवरी 2022 में पहले ही इंडिया ओपन का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।