रांची । छोटी सी उम्र में टीवी विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली झारखंड की अनुष्का सेन ने अब राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बना ली है। इसी कड़ी में अनुष्का ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में रेड कारपेट पर पहली बार शिरकत की और अपने वाइन कलर के खूबसूरत गाउन से सबका ध्यान खींचा।
रेड कारपेट पर अनुष्का सेन ने भारतीय परंपरा के अनुसार ‘नमस्ते’ किया और हार्ट पोज देकर अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया। उनका यह ड्रेस भारतीय और कोरियाई संस्कृति के मेल का प्रतीक था, जो ग्लोबल एलीगेंस और सांस्कृतिक विरासत का अनोखा संगम दिखा रहा था।
22 साल की उम्र में अनुष्का सेन का बड़ा मुकाम
महज 22 साल की उम्र में अनुष्का सेन ने जिस मुकाम को हासिल किया है, वह कई युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा बन चुका है। ‘रानी लक्ष्मीबाई’ टीवी सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं अनुष्का का ननिहाल जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) के साकची में है। अनुष्का आज की जनरेशन की सबसे टैलेंटेड और ग्लोबल अपील रखने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।
अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स, चुलबुली मुस्कान और ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डेब्यू करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है।
पिता ने बताई अनुष्का के ड्रेस के पीछे की खास कहानी
अनुष्का की इस उपलब्धि पर उनके पिता अनिर्बन सेन ने एक हिंदी दैनिक अखबार से बातचीत में कहा, ‘हमें अपनी बेटी पर गर्व है। रेड कारपेट पर जो गाउन उसने पहना था, वह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि उसमें एक गहरी सांस्कृतिक कहानी छिपी थी’।
उन्होंने आगे बताया, ‘यह ड्रेस भारतीय संस्कृति और कोरियाई परंपराओं के मिलन का प्रतीक है। इसमें दो देशों की भावनाएं समाई हैं, जो कला और संस्कृति को ग्लोबल स्तर पर जोड़ने का काम करती है’