Home » बरहड़वा में कार में लगी आग, जिंदा जला चालक

बरहड़वा में कार में लगी आग, जिंदा जला चालक

by Rakesh Pandey
CBI ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज की प्राथमिकी: जानें पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बरहड़वा (साहिबगंज) : बरहड़वा- फरक्का मुख्य पथ स्थित बोनीडांगा गांव के निकट बुधवार की शाम एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराईं और धान की खेत में जाकर पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। उसे चला रहा पश्चिम बंगाल के शिकारपुर का 40 वर्षीय सुसेन शेख उसमें फंस कर जिंदा जल गया। आल्टो कार संख्या डब्ल्यू बी 66 क्यू 0275 बुधवार शाम करीब 3:30 बजे फरक्का की ओर से बरहड़वा की ओर जा रही थी तभी यह घटना घटी है।

बरहड़वा की ओर अपने घर जाने के क्रम में कांग्रेस नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने घटना को देख तुरंत इसकी सूचना बरहड़वा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी प्रियेश प्रसुन, एसआइ रामाशंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पश्चिम बंगाल के शिकारपुर का 40 वर्षीय सुसेन शेख फरक्का की ओर से लाल रंग की आल्टो कार से आ रहा था तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराईं और पलट गई।

इस दौरान सुसेन शेख कार से निकले का प्रयास किया लेकिन स्टेयरिंग में फंस जाने के कारण निकल नहीं सका और वह जिंदा जल गया। आग की लपट तेज होने की वजह से कोई वहां नहीं जा सका। सुसेन शेख के परिवार में पत्नी हसीना बीबी, चार लड़की व तीन लड़का है। सभी नाबालिग है। पत्नी रोते बिलखते कह रही थी कि हम छोटे छोटे बच्चे का भरण पोषण कैसे करेंगे। कमाने वाले एकमात्र मेरा पति थे।‌ वह भी अल्लाह काे प्यारे हो गए.

READ ALSO : CBI ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज की प्राथमिकी: जानें पूरा मामला

Related Articles