Home » बीपीएससी ने जारी किया 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर

बीपीएससी ने जारी किया 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर

by Rakesh Pandey
BPSC Exam Calendar 2024-25
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, पटना : BPSC Exam Calendar 2024-25: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से वार्षिक परीक्षाओं 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। नए कैलेंडर के मुताबिक, आयोग हर साल 24 अगस्त को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) आयोजित करेगा, जिसका रिजल्ट 24 सितंबर को घोषित किया जाएगा। BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा 03 से 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार असिस्टेंट इंजीनियर, लेक्चरर, असिस्टेंट ऑडिटर, सहायक प्रोफेसर, ड्रग इंस्पेक्टर, 32वीं न्यायिक सेवा और कई अन्य समेत अलग अलग भर्तियों की एग्जाम डिटेल चेक कर सकते हैं।

हर साल होंगी कुछ परीक्षाएं

बीपीएससी ने बहुत-सी परीक्षा तारीखों के आगे ये लिखा है कि ये एग्जाम हर साल इसी डेट पर होंगे। (BPSC Exam Calendar 2024-25) जैसे इंटीग्रेटेड सीसीई एग्जाम के लिए दिया गया है कि ये एग्जाम हर साल 30 सितंबर के दिन आयोजित होगा। इसी तरह टीचर भर्ती को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि हर साल शिक्षक भर्ती आयोजित होगी। ये 24 अगस्त से शुरू होगी। इस प्रकार इस साल टीचर के 40 हजार से ज्यादा पदों के लिए टीचर भर्ती का आयोजन 24 अगस्त से किया जाएगा।

(BPSC Exam Calendar 2024-25)

कैलेंडर के मुताबिक, 69वीं पीटी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से किया जाएगा और ये परीक्षा 21 जनवरी तक चलेगी। जबकि, इसके नतीजे 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। वहीं, इंटरव्यू का आयोजन 17 से 28 अगस्त तक किया जाएगा, जिसके नतीजे 31 अगस्त 2024 तक घोषित कर दिए जाएंगे। कैलेंडर के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं पीटी के इंटरव्यू राउंड का आयोजन 8 जनवरी से करेगा। इंटरव्यू राउंड 15 जनवरी को खत्म होगा। वहीं, इस चरण के नतीजों की घोषणा इसी माह के दौरान 31 जनवरी 2024 को कर दी जाएगी।

ऐसे चेक करें कैलेंडर

एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएं। यहां होमेपज पर आपको BPSC Exam Calendar 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। (BPSC Exam Calendar 2024-25) ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आप एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं। एक बार परीक्षा तारीखें देख लें और चाहें तो इनका प्रिंट निकाल लें। बीपीएससी भर्ती 2024 से संबंधित ज्यादा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।

READ ALSO: UPPSC PCS 2024 Registration Begins: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद पर हाेगी नियुक्ति

Related Articles