Home » CHAKRADHARPUR : रेलमंडल के 28 मुख्य टिकट निरीक्षकों को लेवल 8 में मिली पदोन्नति

CHAKRADHARPUR : रेलमंडल के 28 मुख्य टिकट निरीक्षकों को लेवल 8 में मिली पदोन्नति

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakradharpur Rail :  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की है। इसमें कुल 28 सीटीआई का नाम शामिल है जिन्हें लेवल 7 से लेवल 8 में पदोन्नति दी गयी है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नये सर्कुलर के आधार पर इन मुख्य टिकट निरीक्षकों को एक दिसंबर 2022 से पदोन्नति का लाभ दिया जायेगा।

Chakradharpur Rail

Chakradharpur Rail :  28 मुख्य टिकट निरीक्षकों को लेवल 8 में मिली पदोन्नति

पहले यह पे लेवल/ग्रेड नहीं था। नये प्रावधान का फायदा टिकट निरीक्षकों को आर्थिक लाभ रूप से कई फायदें मिलेंगे। अब से पहले अधिकतम 4600 ग्रेड पे तक सीनियर टीटीई रिटायर हो जाते थे। ऊपरी स्तर पर पदोन्नति रुकने से जूनियर स्केल वालों की पदोन्नति उनके सेवानिवृत्त होने तक लंबित रहती थी और लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था।

Chakradharpur Rail

रेलवे कॉमर्शियल के अधिकारियों के अनुसार नये प्रावधान में सीनियटी टिकट निरीक्षकों के 50 प्रतिशत सीट को 4800 में अपग्रेड किया जायेगा। उसमें लोग आयेंगे उसमें 50 फीसदी को 5400 ग्रेड पे में पदोन्नति दी जायेगी। इससे अब तक 4600 में रिटायर हो जाने वाले टिकट निरीक्षकों को 5400 तक ग्रेड पे का लाभ मिल सकेगा और उनकी पदोन्नति से निचले स्तर के टिकट निरीक्षकों के भी प्रामोशन का रास्ता खुल जायेगा।

READ ALSO : Jharkhand CET 2024: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू, एक अप्रैल तक भरें फॉर्म

Related Articles