जमशेदपुर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयाेजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (jssc exam) रविवार को जमशेदपुर के 88 केन्द्रों पर आयोजित हुई। पूर्वी सिंहभूम जिले में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 42,776 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन, सिर्फ 22 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया। तीन पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा की पहली पारी में कुल 9478 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं दूसरी पारी में 9477 और तीसरी पाली में 9477 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जबकि इस परीक्षा के लिए कुल 42776 अभ्यर्थियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था। पहली पाली में 120 प्रश्न दूसरी में 100 व तीसरी 150 अंकाें के प्रश्न पूछे गए। परीक्षा काे लेकर परीक्षार्थियों मिली जुली प्रतिक्रिया देखने काे मिली। जारी शेड्यूल के तहत इस परीक्षा का दूसरा चरण 4 फरवरी काे आयाेजित हाेगा।
सीसीटीवी की निगरानी में हुई jssc exam:
परीक्षा काे कदाचारमुक्त बनाने के लिए सभी परीक्षार्थियों काे गहन चेकिंग के बाद केंद्र में इंट्री मिली। इस दाैरान सभी परीक्षार्थियाें की बायाेमैट्रिक हाजिरी ली गयी। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न हुई। प्रशासन की ओर से बताया गया कि परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।
ट्राइबल लैंग्वेज ने किया परेशान:
पहला पेपर लैंग्वेज पेपर था। जिसमें हिंदी और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे गये। वहीं दूसरा पेपर रीजनल और ट्राइबल लैंग्वेज का था। जिसमें अभ्यर्थियों को अपनी भाषा का चयन करना था। जबकि तीसरे पेपर में जेनरल नॉलेज के सवाल पूछे गये। परीक्षा देने वाले अधिकतर उम्मीदवारों के अनुसार क्षेत्रीय भाषा के पेपर कठिन थे। खासकर यूपी व बिहार के परीक्षार्थी इसके प्रश्नाें से परेशान दिखे।
जाम रहा शहर, रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़:
परीक्षा देने बाहर से आए अभ्यर्थियाें की वजह से रविवार की शाम पूरा शहर जाम रहा है। बहुत से छात्र यूपी व बिहार से भी आए थे। परीक्षा समाप्त हाेने के बाद जब से ट्रेन पकड़ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे ताे पूरा प्लेटफार्म छात्राें से भरा नजर आया। इसकी वजह से आम लाेगाें काे परेशान का सामना करना पड़ा।