स्कूल ग्राउंड में प्रतिदिन एक घंटा प्रैक्टिस करती थी
जमशेदपुर : Carmel Junior College : शहर के सोनारी स्थित कार्मेल जूनियर कॉलेज की छठी कक्षा की छात्रा अयांशी राय ने रविवार को आयोजित जोनल एथलेटिक्स में 600 मीटर के सब जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अयांशी ने बताया कि वह स्कूल ग्राउंड में प्रतिदिन एक घंटा प्रैक्टिस करती है। प्रैक्टिस में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है। हालांकि वह भोजन नॉर्मल ही करती थी।
Carmel Junior College : लिटरेचर पढ़ने का शौक
अयांशी ने बताया कि उसे लिटरेचर पढ़ने का बेहद शौक है। वह अबतक “द गर्ल हू ड्रांक द मून” पढ़ चुकी है। इसके अलावा सुधा मूर्ति की चार किताबें भी वह पढ़ चुकी है। उसे “रस्किन बांड” बेहद पसंद हैं। उनकी भी चार किताबें, जो द शार्ट स्टोरीज के नाम से हैं, पढ़ चुकी है।
Carmel Junior College : फैशन की दुनिया में भी रुचि
अयांशी खेल-कूद के अलावा फैशन की दुनिया में भी रुचि रखती है और लोयला स्कूल में आयोजित मेकओवर (फैशन शो वॉक) में गोल्ड जीत चुकी है। वह डिफेंस सर्विंसेज में करियर बनाना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक नीरज, शम्मी, प्रदीप, मां पारुल राय व पिता आशुतोष राय एवं अपने मित्रों को दिया है।