Home » झारखंड में यूपी जैसा मामला: ज्योति मौर्या की तरह एक और ‘सनम’ बेवफा निकली

झारखंड में यूपी जैसा मामला: ज्योति मौर्या की तरह एक और ‘सनम’ बेवफा निकली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : झारखंड के  गोड्डा में ढाई लाख रुपये कर्ज लेकर अपनी पत्नी का दाखिला नर्सिंग कॉलेज में कराया था क्योंकि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। सोचा था कि नर्स बन जाएगी तो उसका और अपने परिवार का भविष्य अच्छा होगा। अब कहा जा रहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। मुझे अपनी पत्नी को दिलवा दें। यह गुहार लगाते हुए पति ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी दिलखुश और दिलखुश के खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

यह था पूरा मामला

टिंकू मांझी मजदूरी करता है। अपनी जान से प्यारी पत्नी प्रिया कुमारी को उसके इस मजदूर पति ने नर्सिंग में दाखिला कराया था ताकि पत्नी व परिवार का भविष्य संवर सके। दाखिला कराने के लिए उसे ढाई लाख रुपये कर्ज लेने पड़े थे। पत्नी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पत्नी प्रिया कुमारी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। कहा जा रहा है प्रिया ने नगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी प्रेमी दिलखुश के साथ शादी कर ली है। पत्नी की प्रेमी के साथ शादी का फोटो वायरल हो गया है। ज्यादातर लोगों की जुबान पर यही चर्चा है कि पत्नी ने पति के साथ ही बेवफाई कर दी।

प्राथमिकी के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस

पत्नी की बेवफाई से आहत पति टिंकू मांझी ने नगर थाना में प्रेमी दिलखुश कुमार व उसके पिता धर्मेंद्र राउत उर्फ गुड्डू व उसकी पत्नी पर नगर थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के कठौन निवासी टिंकू मांझी ने कहा है कि उनकी पत्नी का अपहरण दिलखुश कुमार ने किया। इस अपहरण के अपराध को अंजाम देने में दिलखुश का पिता धर्मेंद्र राउत भी शामिल है।

हॉस्टल से अवकाश लेकर निकली घर, हो गई गायब

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में टिंकू ने कहा है कि उसकी पत्नी प्रिया कुमारी एएनएम हास्टल से 17 सितंबर-23 को अवकाश लेकर घर जाने के लिए कहकर निकली थी। उसके बाद घर तो नहीं पहुंची, गायब हो गई। पति टिंकू मांझी ने कहा है कि उनकी पत्नी प्रिया कुमारी का एएनएम प्रशिक्षण शकुंतला नर्सिंग कालेज नहर चौक में चल रहा था। पत्नी को नर्सिंग कोर्स कराने में अबतक वे लगभग ढाई लाख रुपया खर्च कर चुके हैं। प्रिया के खाते में भी लगभग 70,000 रुपये भेजे वहीं करीब सवा लाख के गहने भी खरीद कर दिए।

READ ALSO : कटिया में चल रही थी प्रार्थना सभा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक 

‘दे रहे धमकी, पत्नी के लिए पुलिस में गए तो जान से मार देंगे’

प्राथमिकी में टिंकू ने यह भी कहा है कि बातचीत करने की कोशिश की तो दिलखुश राउत के पिता धर्मेंद्र राउत व मां सरिता देवी ने भी धमकी दी। इनदोनों ने कहा कि अब वो तुम्हारी पत्नी नहीं रही। जबकि दिलखुश फोन करके धमकी देता है। थाना-पुलिस में जाओगे तो जान से मार देंगे। उनके ससुर ने भी थाना में आवेदन दिया तो दिलखुश के पिता ने पंचायत करने की बात कह कर आवेदन रूकवा दिया। पंचायत नहीं होने पर बुधवार को आवेदन देकर दिलखुश राउत उसके पिता धर्मेन्द्र राउत व धर्मेन्द्र की पत्नी पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए टिंकू ने अपनी पत्नी की बरामदगी की मांग की है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles