Home » कैश-फॉर-क्वेरी मामला : निशिकांत दुबे के इस आरोप ने ले ली सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता, जानें पूरा मामला

कैश-फॉर-क्वेरी मामला : निशिकांत दुबे के इस आरोप ने ले ली सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता, जानें पूरा मामला

by Rakesh Pandey
कैश-फॉर-क्वेरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : तेज-तर्रार नेत्री तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-फॉर-क्वेरी मामले में कार्रवाई हो चुकी है. उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है। सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। सांसद निशिकांत का आरोप था कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया था। उन्होंने मोइत्रा पर हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। महुआ ने 61 सवाल पूछे थे, जिसमें 50 सवाल अदाणी समूह के खिलाफ थे।

लोकसभा में मोइत्रा पर भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को पेश की, जिसके बाद उन्हें निष्कासन और आचार संहिता समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी गई. समिति ने ही तृणमूल कांग्रेस की सांसद पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। उनका आरोप था कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अदाणी और पीएम मोदी को निशाना बनाया था।

49 साल की महुआ मोइत्रा पर हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत की थी। महुआ ने निशिकांत दुबे के आरोप को गलत और निराधार बताती रही थीं।

इन आरोपों से बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि महुआ पर आरोप था कि उन्होंने संसदीय वेबसाइट के गोपनीय अकाउंट में लॉग-इन के लिए हीरानंदानी को अपनी आईडी और पासवर्ड दिया था, जिससे हीरानंदानी सीधा सवाल डाल सकें। हालांकि, उन्होंने पैसे लेकर सवाल पूछने और आईडी पासवर्ड शेयर करने के आरोप को निराधार बताया था।

समिति ने की थी आरोपों की जांच
महुआ पर लगाए गए आरोप की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा आचार समिति ने इसे लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें महुआ पर कार्रवाई और उनके निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

 

READ ALSO: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित, मचा राजनीतिक घमासान

Related Articles