रांची : कैट 2024 के रिजल्ट में जीपी रांची के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल 30 से अधिक विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त किए हैं और अब वे इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हो सकते हैं। धनबाद के वरेण्य गुटगुटिया ने 98.35 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके अलावा, जीपी रांची के सतीश, अंकित, अपर्णा, अलंकृता, और आर्यन ने 90 से 98 परसेंटाइल के बीच अंक प्राप्त किए हैं, जो इस संस्थान की सफलता को और बढ़ाते हैं।
विद्यार्थियों की सफलता और भविष्य की तैयारी
संस्थान की संचालक अर्चना सुमन ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी। जीपी रांची के चीफ मेंटर गोपाल झा ने बताया कि विद्यार्थियों की पर्सनल इंटरव्यू राउंड की गहन तैयारी के लिए नए बैच शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तैयारी के माध्यम से विद्यार्थियों की अंतिम सफलता को सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें जैट सी-मैट की भी तैयारी की जाएगी।