रामगढ़: कोयला उद्योग से जुड़ी बड़ी कार्रवाई के तहत सीबीआई की टीम ने सोमवार को सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र में छापेमारी की। करीब पांच गाड़ियों के काफिले में पहुंची सीबीआई टीम ने बरकासयाल क्षेत्रीय कार्यालय और महाप्रबंधक कार्यालय में तलाशी अभियान शुरू किया।
जीएम और प्रोजेक्ट ऑफिसर से पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने सीसीएल बरकासयाल के महाप्रबंधक एन.के. सिंह और प्रोजेक्ट ऑफिसर सुधीर कुमार से अलग-अलग पूछताछ की है। दोनों अधिकारियों से कोयला परिवहन और बिक्री में संभावित अनियमितताओं के संबंध में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
रोड सेल में गड़बड़ी की जांच
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रोड सेल (Road Sale) के जरिए कोयला वितरण में हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कई दस्तावेजों और फाइलों की जांच की जा रही है, जो कथित कोल माफिया और अधिकारी गठजोड़ की ओर इशारा करते हैं।