Ranchi : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। इस परीक्षा के अभ्यर्थी नतीजों की बाट जोह रहे हैं। अभ्यर्थियों ने सोमवार को झारखंड लोकसेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की।
काफी वक्त बीत गया, अब और इंतजार नहीं
धरना दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सीडीपीओ परीक्षा को हुए महीनों गुजर चुके हैं, मगर, आयोग की तरफ से अब तक रिजल्ट को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। इससे उनकी भविष्य की योजनाएं रुक गई हैं। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार देरी होने के कारण वे मानसिक तनाव और बेरोजगारी की हालत से गुजर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया वक्त पर पूरी होनी चाहिए, ताकि उम्मीदवार अपने अगले चरण की प्लानिंग कर सकें।
जेपीएससी सचिव ने दिया 15 दिन में रिजल्ट का भरोसा
अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए जेपीएससी के सचिव धरना स्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। सचिव ने आश्वासन दिया कि सीडीपीओ परीक्षा का परिणाम अगले 15 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा। सचिव ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि आयोग पूरी गंभीरता के साथ प्रॉसेस को आगे बढ़ा रहा है। आश्वासन के बाद फिलहाल अभ्यर्थियों ने धरना खत्म कर दिया।
15 दिन बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर निर्धारित टाइम फ्रेम में रिजल्ट घोषित नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि अगली बार विरोध और भी ताकतवर और व्यापक होगा। गौरतलब है कि सीडीपीओ भर्ती प्रक्रिया पहले ही कई चरणों में बाधित रही है। अब रिजल्ट में देर होने से परीक्षार्थियों की नाराजगी और बढ है। अभ्यर्थियों का मानना है कि आयोग को पारदर्शिता बरतते हुए जल्द से जल्द नतीजे जारी करना चाहिए, ताकि वे आगे की तैयारी कर सकें।

