चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं-कार्यक्रमों के प्रति जागरुकता एवं सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को नि:शुल्क जागरूक और इलाज करने का काम कर रही है। आप समय पर जांच कराएंगे तो गंभीर बीमारी भी ठीक हो जाती है। झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें। शरीर अनमोल है। इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी है।
इलाज कराएं स्वास्थ्य रहें। मस्त रहें। शरीर परिवार स्वास्थ्य रहेगा तभी हम बेहतर सोच सकते हैं। दवा समय पर खाएं।
सुखराम उरांव ने कहा कि किसी बीमारी को हल्के में ना लें : विधायक
मेला में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि किसी बीमारी को हल्के में ना लिया जाए। सभी बीमारी जानलेवा होती है। बीमारी समय पर चिन्हित हो जाए तो इलाज हो सकता है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा। किसी का इंतजार न करें। डाक्टर का सहारा लें। जांच के बाद ही दवा लें। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की जानकारी रखें और इसका लाभ लें। जब तक सांस रहेगी, सरकार आपके साथ खड़ी है।वहीं प्रभारी डा अंशुमन शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी के रूप में सेवा और समीक्षा के रूप में मेला का आयोजन किया गया।
बाल विकास, समाज कल्याण, विधिक सेवा जैसे विभाग भी लोगों की सेवा के लिए मेले में स्टाल लगाए हैं। वहीं हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यूनिसेफ, टाटा स्टील फाउंडेशन, एकजुट जैसी संस्था भी सहयोग कर रही है। उद्घाटन सत्र के दौरान अतिथियों ने टीबी उन्मूलन में सहयोग कर रहे एनजीओ और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर राज्य की यूनिसेफ मातृत्व ईकाई की परामर्शी अनु कुमारी, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, उप प्रमुख विनय प्रधान, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अंशुमन शर्मा, प्रो नागेश्वर प्रधान, विजय सिंह सामाड, ताराकांत सिजुई, मनोज भगेरिया, डा अंशुमन शर्मा, कुमारी इंदिरा, अंकित मेमोरियल ट्रस्ट के एके पांडेय समेत अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मेला में इन बीमारियों के लिए लगाए गए स्टाल
मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आइडी का निर्माण, गैर संचारी रोगों की जांच, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, सभी प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं की जांच, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल, योग और ध्यान की गतिविधियां संचालित की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसके अलावा मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, परिवार कल्याण, मोतियाबिंद जांच, ईएनटी जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा जांच, पोषण परामर्श, एचआइवी/एड्स परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरुकता, धूम्रपान और तंबाकू के सेशन के दुष्परिणाम, व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता, पुनर्वास, भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी आदि के स्टाल लगाकर बीमारियों का उपचार, परामर्श के साथ दवा का वितरण भी किया गया।
Read Also: Chaibasa News : लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने जगन्नाथपुर को हराया, विश्वजीत का दोहरा शतक

