चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के इतवारी बाजार स्थित होटल में अंकित मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक विराट ड्राइंग एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 987 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता
प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की गई थी। इनमें ग्रुप ए, बी, सी एवं डी में कुल 923 प्रतिभागी, ओपेन टू ऑल लाइव ड्राइंग ग्रुप में 10, क्राफ्ट प्रतियोगिता में 30 तथा महिलाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा
सफल प्रतिभागियों को 23 सितंबर को संध्या 4 बजे से आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर रेलकर्मी एवं अंकित मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष एके पांडेय, प्रसिद्ध साहित्यकार व रेलकर्मी रणविजय कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. नागेश्वर प्रधान, अनवर खान, नील अभिमन्यु, आनंद प्रधान, ड्राइंग एवं कला विशेषज्ञ शुभाशीष चटर्जी, हरिश्चंद्र महतो, मोहम्मद साजिद ,सरिता पांडेय ,प्रतिभा विकास, प्रशांति शाहा, झिमली चटर्जी,अभिजीत मित्रा, अवकाश प्रदान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की विशेषता
कार्यक्रम का उद्देश्य कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है और इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला और वे अपनी प्रतिभा को दिखा सके।
Read Also: Chaibasa News : चाईबासा में सांप के काटने से महिला की झाड़-फूंक के चक्कर में मौत