Home » Chaibasa News : 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी का आरोपी देवघर से गिरफ्तार, ठगी में इस्तेमाल मोबाइल जब्त

Chaibasa News : 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी का आरोपी देवघर से गिरफ्तार, ठगी में इस्तेमाल मोबाइल जब्त

Jharkhand Hindi News : आरोपी के पास से ठगी मामले में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में साइबर अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मो० सकीर अंसारी है, जो देवघर जिले के रघुनाथपुर का रहने वाला है।

जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर की ठगी

पुलिस के अनुसार आरोपी ने चाईबासा भोपाल थाना अंतर्गत कालाजोड़ी गांव निवासी परमेश्वर पुरती नामक व्यक्ति को जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर ठगी की थी।


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई गिरफ्तारी

इस मामले में मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। गठित टीम ने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर संबंधित विवादित अकाउंट को होल्ड कर पहचान कराई। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज का आधार पर मो.सकीर अंसारी पिता मोहम्मद जमसेद अंसारी रघुनाथपुर थाना खागा जिला देवघर को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से मामले में प्रयुक्त मोबाइल बरामद पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से कांड में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है और अन्य साइबर अपराधियों की संलिप्ता की बात बताई है।

सकीर अंसारी पूर्व में भी जा चुका है जेल

पुलिस ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। अपराधी मो० सकीर अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में साइबर कांड में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम

मो० सकीर अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता- मो० जमसेद अंसारी पता- रघुनाथपुर थाना- खागा जिला- देवघर (झारखण्ड)

विशेष छापामारी टीम में शामिल पुलिस

बहामन टुटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा, प्रदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, प० सिंहभूम, पुअनि धनंजय सिंह, अभियान शाखा, 50 सिंहभूम पुअनि चन्द्र शेखर, तकनीकी शाखा, प० सिंहभूम, पुअनि अरविन्द कुशवाहा, मुफ्फसिल थाना एवं थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल।

पुलिस ने आम लोगों से की अपील

चाईबासा पुलिस ने आम लोगों से सर्तक रहने की अपील करते हुए कहा कि अंजान व्यक्तियों का कॉल आने पर अपना निजी डाटा शेयर न करे साथ ही किसी के झांसे में आकर अपना बैंक अकाउन्ट एवं ATM इस्तेमाल करने के लिए न दें।

Read Also- Jamshedpur Crime : पोखारी में 16 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment