Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) जिला स्थित गुवा सेल में 20 बाहरी व्यक्तियों की कथित बहाली के विरोध में मंगलवार को संयुक्त यूनियनों ने जनरल ऑफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। नारेबाजी और विरोध के बीच यूनियनों ने सेल प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि बाहरी लोगों की बहाली को तुरंत प्रभाव नहीं रोका गया, तो उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।
अनिश्चितकाल के लिए डिस्पैच बंद करने की चेतावनी
यूनियन नेताओं ने कहा कि गुवा सेल में स्थानीय मजदूरों और बेरोजगार युवाओं की अनदेखी कर बाहर से लोगों की बहाली करना क्षेत्रवासियों के हक के खिलाफ है। मजदूर नेता राम पांडे ने कहा कि जब तक 20 बाहरी लोगों की बहाली पर रोक नहीं लगती, तब तक अनिश्चितकालीन डिस्पैच भी बंद रहेगा।
रामा पांडे ने कहा कि डेढ़ साल पहले बोकारो सेल के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सासंद गीता कोड़ा व यूनियन के नेताओं बीच एक लिखित एग्रीमेंट हुआ था। एग्रीमेंट में कहा गया था कि स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी। बावजूद, यहां स्थानीय के बजाए बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है। यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है।
बाहरी ज्वाइन करा कर पोस्टिंग का आरोप
यूनियन नेताओं का आरोप है कि किरीबुरु सेल में बाहरी मजदूरों को ज्वाइन करा कर गुवा सेल में पोस्टिंग की जा रही है। इसके विरोध में मजदूर नेताओं ने बस में आए सभी बाहरी मजदूरों का विरोध किया। उन्होंने सेल प्रबंधन से मांग की है कि स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाए अन्यथा आगामी दिनों में यह आंदोलन वृहद रूप ले सकता है।

