

चाईबासा : कहते हैं कि किस्मत जब मेहरबान हो तो कोई भी हाथ खाली नहीं लौटता। ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया है चाईबासा में (Chaibasa Luck Story), जहां शराब दुकान आवंटन की लाटरी में पति और पत्नी दोनों के नाम एक साथ निकल आए। यह संयोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग द्वारा संचालित शराब दुकान आवंटन प्रक्रिया में जिले भर से सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिया था। लाटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कम्प्यूटरीकृत रही, लेकिन जब परिणाम आए तो सब चौंक गए, एक ही परिवार के पति और पत्नी दोनों को दुकान आवंटित हो गई! प्रदीप कुमार गुप्ता के नाम पर ग्रुप नंबर 20 कराईकेला और माधुरी गुप्ता के नाम पर ग्रुप नंबर 13 मनोहरपुर में चयनित हुए हैं। दोनों पति-पत्नी हैं और छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं।

इस अप्रत्याशित नतीजे को लेकर जहां लोग आश्चर्यचकित हैं, वहीं आसपास के क्षेत्रों में यह मामला “किस्मत की लॉटरी” बनकर वायरल हो गया है। मोहल्ले में इसे लेकर चुटकुले भी चल रहे हैं कि अब घर में ही ‘होलसेल और रिटेल’ दोनों का इंतजाम हो गया है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे विभागीय प्रक्रिया की पारदर्शिता का उदाहरण भी बताया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि पति-पत्नी साथ मिलकर दुकान चलाते हैं या अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में उतरते हैं। बहरहाल, किस्मत की इस ‘डबल हिट’ (Chaibasa Luck Story) ने निश्चित रूप से इस दंपत्ति को स्थानीय हीरो बना दिया है।
Read Also : Chaibasa News : कोईना नदी पार करते समय बह गया युवक, 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं
