चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज बायपास में नो इंट्री लागू करने की मांग पर आंदोलन करनेवालों को बिना शर्त केस से बरी करने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चाईबासा पहुंचा। यहां हाल ही में नो एंट्री लागू करने को लेकर हुए हंगामे के मद्देनजर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। वहीं इस प्रतिनिधिमंडल ने हरिगुटु में हो समुदाय के सामाजिक संगठनों, कांग्रेस भवन में पार्टीजनों तथा जेल से रिहा आंदोलनकारियों के साथ बैठक की एवं वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
कांग्रेस की ओर से जेल में बंद आंदोलनकारियों की रिहाई में सहायता के लिए राशि प्रदान की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ सहदेव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. एम तौसीफ तथा प्रवक्ता शांतनु मिश्रा शामिल थे। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमे में न्याय करते हुए बिना शर्त उन्हें रिहा किया जाए।
मौके पर कांग्रेस जिला रंजन बोयपाई, पूर्व विधायक देवेंद्र नाथ चांपिया, सुनीत शर्मा, राजेश शुक्ला, आतिफ सिद्दकी, त्रिशानु राय, कैरा बिरुवा, प्रीतम बांकिरा, सुरेश सावैयां, जगदीश सुंडी, लक्ष्मण हासदा, विवेक विशाल प्रधान, देवराज चातर, मो.सलीम, लियोनार्ड बोदरा, विजय तिग्गा, परमेंद्र कुमार मिश्रा, सनातन बिरुवा, अविनाश कोड़ाह, रितेश तामसोय, मिली बिरुवा, अनामिका सरकार, सकारी दोंगो, सुरेश चंद्र सावैयां, विजय तिग्गा, सुनीता सावैयां, जया सिंकु, पूर्ण चंद्र कायम, संजय बिरुवा, गुलजार अंसारी, हरि राव, विजय सिंह तुबिद, नारायण सिंह पुरती, प्रताप सिंह सावैयां, केरसे सोय , सुशील दास, बिरसा गोप आदि मौजूद थे।

