चाईबासा: सांसद जोबा माझी ने सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में अपने सांसद निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क करीब आठ लाख 15 हजार 600 रूपये की लागत से वार्ड संख्या-21 में मास्टर के घर से डीपीएस स्कूल तक 500 फीट बनाई गई है।
स्थानीय लोगों ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
मालूम हो कि पूर्व में यहां सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार जताया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सांसद माझी ने कहा…
सांसद जोबा माझी ने कहा चक्रधरपुर उनका गृह स्थान और स्थानीय सांसद होने के कारण यहां के विकास को लेकर कृत संकल्पित है।
विकास के महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर आएंगे नजर
सांसद ने कहा आने वाले दिनों में और भी विकास के महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर नजर आएंगे। चक्रधरपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए रेलवे ग्रिड से बिजली बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे लोग बेहतर जानते है।
सड़क उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहे
सड़क उद्घाटन के मौके पर झामुमो के युवा नेता उदय माझी, कनीय अभियंता हरिनंदन रजक, राजेश शर्मा, उदय जयसवाल, संतोष मिश्रा, गौस खान, मुकेश महतो, स्टीवेन ओलियारी, विनोद सिंह, पुष्पा दास आदि उपस्थित रहे
Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में रमणीक स्थल बनेगा मरीन ड्राइव गोल चक्कर, जानें क्या है प्लान

