चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में गृह रक्षक पदों पर नव नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में जिला उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से जिला स्कूल मैदान चाईबासा का निरीक्षण किया, जहां शारीरिक और लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और गृह रक्षक समादेष्टा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने मैदान में 1600 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक की मापी और चिन्हांकन की प्रक्रिया का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित सभागार की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए।
जानकारी दी गई कि जिले के 18 प्रखंडों में गृह रक्षक के 1156 रिक्त पदों के लिए कुल 14,850 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शारीरिक और लिखित परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से किया जाएगा। परीक्षा की अवधि कुल 14 दिन तय की गई है।

